पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
रील का शौक तोड़ रहा परिवार, कहीं तलाक तो कहीं रिश्ते में दरार
दंपती में से किसी एक का घंटों तक फोन पर व्यस्त रहना आपसी विशवास को कर रहा कमजोर
असल जिंदगी से दूर कर रहा मोबाइल का बढ़ रहा रूझान
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : इंटरनेट मीडिया ज्यादा समय बिताना और वीडियो बनाना हर किसी का शौक है, लेकिन यह परिवारों की खुशियां छीन रहा है। इसी वजह से लगातार पति पत्नी के रिश्तों में दरार आ रही है और घर टूट रहे हैं। पति या पत्नी में से किसी एक का घंटों मोबाइल पर व्यस्त रहना, वीडियो बनाना या दूसरों की पोस्ट पर समय बिताना, आपसी विश्वास को कमजोर कर रहा है। सोशल मीडिया का अत्यधिक प्रयोग आभासी दुनिया में तो तो सक्रिय रखता है लेकिन अरवल के साथ समय बिताने की बजाय आनलाइन दिखावे की दुनिया में खो जाने से पारिवारिक रिश्तों खत्म हो रहे है। कई मामलों में यह स्थिति झगड़े, मनमुटाव से शुरू होकर तलाक तक पहुंच जाती है।
बीते कई महीनों में लड़ाई-झगड़े से संबंधित शिकायतें शहर के थानों में पहुंची हैं। कई मामलों में फाउंसलिंग भी हुई, लेकिन रील बनाने या इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहने की आदत नहीं छूटी रही। इसी वजह से आए दिन घर टूट रहे हैं।
इंटरनेट मिडिया पर एक्टिव रहने से हर कोई परिवार से दूर हो रहा है। लोग दिखावे की जिंदगी को ज्यादा पहल दे रहे हैं। किसी को अपनी निजी जिंदगी को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट नहीं करना चाहिए। युवा हो रहे बच्चों को इस लत से खासकर बचाना चाहिए। कई दिखाने की जिदगी से ज्यादा परिवार कार्ड पहल देनी चाहिए ताकि सभी में प्यार बना रहे और कोई रिश्ता कमजोर न हो।
- नवनीत, डिप्टी चीफ एलएडीसी वकील
केस : 1
पत्नी को बार-बार रील बनाने से रोका, फिर भी नहीं बनी बात
पृथ्वी नगर की रहने वाली एक युवती की सात साल पहले किशनपुरा के युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों कैसन ने परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली। पत्नी को इंटरनेट पर रील बनाने का शौक था और वह रोजाना रील बनाकर इंटरनेट पर डालती थी। शादी के दूसरे साल बेटा हुआ, लेकिन रील बनाने का शौक कम नहीं हुआ। उसके रिश्तेदार और लोगों के आने वाले कमेंट पति को पसंद नहीं थे, जिसके चलते पति ने पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों में लड़ाई होना शुरू हो गई। एक दिन बात इतनी बढ़ गई कि पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद लड़की वापस मायके घर चली गई, वहां उसने शिकायत थाना रामामंडी की पुलिस को दी। बाद में दोनों फिर एक साथ रहने लगे, लेकिन रील बनाने और देखने का शौक नहीं उतरा। फिर दंपती में झगड़ा होना शुरू हो गया और आखिर बात तलाक तक पहुंच गई।
एडवकोट रोहित कपूर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जालंधर इस केस की पैरवी कर रहे हैं।
केस :2
पत्नी का तोड़ा मोबाइल, मायके गई, डेढ़ साल से नहीं लौटी
बलदेव नगर के युवक ने पांच साल पहले बस्ती बावा खेल की रहने वाली युवती से की थी। शादी के बाद पत्नी ने पति के दोस्त व मोहल्ले के लड़के को अपनी पर्सनल आइडी में जोड़ना करना शुरू कर दिया। जब इस बारे पति को पता चला तो पहले दोस्तों के साथ लड़ाई हुई कि उन्होंने रिक्वेस्ट क्यों भेजी, लेकिन उसने पत्नी को कुछ नहीं कहा। तभी बाद में फिर भी पत्नी रुकी नहीं। पत्नी ने फालोवर बढ़ाने के चक्कर में फिर बिना जान पहचान वालों को ऐड करना शुरू कर दिया, जिसके चलते दंपती में झगड़ा होना शुरू हो गया। परिवार ने दोनों को समझाया, लेकिन एक दिन पति ने शक के चलते पत्नी का लड़ाई-झगड़े के दौरान गुस्से में आकर मोबाइल तोड़ दिया तो पत्नी गुस्से में मायके चली गई और डेढ़ साल से वापस नहीं आई। पति भी उसे लेने नहीं गया और तब से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इस केस को एडवोकेट जतिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, जालंधर देख रहे हैं।
केस : 3
2 बच्चे, मां के पास फोन के लिए वक्त था, लेकिन उनके लिए नहीं
बाद दो बच्चे हुए और उसका पति मकसूदां की रहने वाली एक युवती की दस साल पहले शादी नूरमहल के पास गांव में हुई। शादी के सुबह रोजाना अपनी करियाना की दुकान पर चला जाता था। बाद में पत्नी दिनभर घर पर मोबाइल में इंटरनेट मीडिया पर व्यस्त रहती और बच्चे के स्कूल से आने पर भी उनको समय नहीं देती थी। बच्चे के पढ़ाई में नंबर कम आने और खाना बनाते समय मोबाइल चलाने के चक्कर में दंपती में लड़ाई होने लगी। एक दिन लड़ाई से दुखी होकर युवती मायके घर चली गई, जिसकी शिकायतें दोनों परिवारों ने देहात के एसएसपी दफतर में दी। शिकायतों के बाद दोनों परिवारों ने थाने में एक-दूसरे को समझाया और वापस घर भेज दिया। कुछ दिनों के बाद युवती दिन हो या रात मोबाइल पर एक्टिव रहने लगी, जिस कारण उससे कई सुबह जल्दी नहीं उठा जाता था। बच्चे स्कूल भेजते समय उनकी तैयारी को लेकर दोनों में फिर से लड़ाई रहने लगी। एक दिन लड़ाई के चलते वह गुस्से में आकर मायके चली आई और तब से उसने वहीं रहना शुरू कर दिया।






Login first to enter comments.