पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
बहन का सही इलाज नहीं करने पर रची थी अपहरण की साजिश
पढ़े पूरी खबर
जालंधर (राजन) : अर्बन एस्टेट में किडनी अस्पताल के डा. राहुल सूद पर गोली चलाने वाला आरोपित बबलू उनसे पैसों की वसूली करना चाहता था। आरोपित का दावा था कि उसकी बहन की हालत गंभीर थी। उसे शहर के किडनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन डा. राहुल सूद ने इलाज में लापरवाही बरती, पैसे ज्यादा लिए। भारी खर्च आने के बावजूद उसकी बहन का इलाज सही ढंग से नहीं हुआ। इसी कारण गुस्से में बबलू ने डाक्टर का अपहरण करने और फिर उनसे 20 से 25 लाख रुपये की वसूली करने की साजिश रची थी। पुलिस की जांच में आरोपित से पूछताछ में यह सामने आया है। यह भी पता चला कि बबलू ने इस साजिश पर एक महीने तक काम किया था। उसने एक महीने तक डाक्टर की रेकी की। वारदात के बाद पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी और थाना प्रभारी की अगुआई में बनी पुलिस टीम ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
साथ देने वाले दो अन्य युवकों की तलाश जारी
जांच में यह भी सामने आया कि वारदात में इस्तेमाल की पिस्तौल बबलू ने अपने दो साथियों के साथ मध्य प्रदेश से 15,000 रुपये में खरीदी थी। वह अवैध हथियार लेकर जालंधर आया था और उसने इसी पिस्तौल से डक्टर पर फायर किया। पुलिस अब उन दो अन्य युवकों की तलाश कर रही है, जो बबलू की इस साजिश में शामिल रहे हैं।






Login first to enter comments.