शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : नकोदर रोड पर स्थित एक अस्पताल में काम करने वाले युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित के खिलाफ थाना छह की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आरोपित की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है। पवन कुमार भी उसी अस्पताल में काम करता था। थाना छह की पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह अस्पताल में काम करती है और पवन भी वहीं काम करता था।
पवन ने उसे नहीं बताया कि वह शादीशुदा है और उसने उसे शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में पता चला कि पवन शादीशुदा है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। आरोपित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।
Login first to enter comments.