Friday, 30 Jan 2026

ALERT! पंजाब में अगले 3 दिन ट्रेनों की यात्रा होगी मुश्किल, आपकी ट्रेन भी हुई है रद्द या लेट? देखिए पूरा नया शेड्यूल!

पंजाब में रेल यात्रियों को अगले तीन दिनों यानी 12, 13 और 14 अक्टूबर को यात्रा के दौरान बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे विभाग ने जालंधर कैंट, साहनेवाल और अमृतसर सेक्शन (फिरोजपुर डिवीजन) में आरसीसी (RCC) बॉक्स डालने के काम के कारण कई ट्रेनों का नया और बदला हुआ शेड्यूल जारी किया है।

विलंब (देरी) की लिस्ट:

12 अक्टूबर:

  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस–अमृतसर एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 90 मिनट की देरी से पहुँचेगी।

13 अक्टूबर:

  • पूर्णिया कोर्ट–अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट लेट रहेगी।

  • जयनगर–अमृतसर एक्सप्रेस भी 60 मिनट की देरी से अमृतसर पहुँचेगी।

  • कटरा–अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 70 मिनट लेट होगी।

  • अमृतसर से चलने वाली कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से रवाना होगी।

  • अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस 70 मिनट की देरी से रवाना होगी।

  • अमृतसर–नंगल डैम एक्सप्रेस 40 मिनट लेट चलेगी।

  • कटरा–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 40 मिनट की देरी से रवाना होगी।

14 अक्टूबर: आंशिक रूप से रद्द और रूट में बदलाव

14 अक्टूबर को कुछ ट्रेनों को या तो शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है या उनके रूट बदल दिए गए हैं:

  • शॉर्ट टर्मिनेट: नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस को फगवाड़ा में ही रोककर वहीं से नई दिल्ली के लिए वापस रवाना किया जाएगा (यानी यह अमृतसर तक नहीं जाएगी)।

  • मार्ग परिवर्तन (Diverted):

    • नई दिल्ली–लोहियां खास एक्सप्रेस अपने सामान्य मार्ग (लुधियाना से जालंधर शहर) के बजाय फिल्लौर–नकोदर मार्ग से होकर गुजरेगी।

    • अमृतसर–अजमेर एक्सप्रेस भी जालंधर शहर–लुधियाना–फिरोजपुर के बजाय कपूरथला और लोहियां खास के रास्ते निकाली जाएगी।


167

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133073