जुए के अड्डे पर लूट के मामले में चिंटू सहित सात पर केस दर्ज  पढ़ें पूरी खबर 

जुए के अड्डे पर लूट के मामले में चिंटू सहित सात पर केस दर्ज 

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : काजी मंडी इलाके में चल रहे जुए पर लूट और गली दहशत मचा भागे बदमाश चिंटू सहित सात लोगों के खिलाफ थाना रामामंडी की पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित भीम नगर के रहने वाले अनूपदेव अजय को गिरफ्तार कर लिया है। हरगोबिंद नगर के चिंटू, स्वामी, किशनपुरा के सोबित, ढन्न मोहल्ले के विशाल मोटा, बस्तियों के गोरा, आदमपुर निवासी दविंदर उर्फ डीसी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी दिखा सकती है।

18

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 107974