Friday, 30 Jan 2026

*जालंधर भाजपा भारी बारिश से हुए त्राहिमाम से चिंतित,मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खड़े--अशोक सरीन हिक्की*

अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि इस मुश्किल समय में भाजपा पूरी तरह लोगों के साथ खड़ी है ।

जालंधर 2 सितंबर (सोनू) :  भारतीय जनता पार्टी शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने जालंधर में भारी बारिश से बद से बदतर होते हालातों पर गहरी चिंता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में भाजपा पूरी तरह लोगों के साथ खड़ी है और ज़िला जालंधर में भारी बारिश से हुई त्रासदी से बहुत चिंतित है।उन्होंने कहा कि शहर में भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है जो अति गंभीर समस्या है और हम सभी वचनबद्धता के साथ लोगों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पानी से बिगड़ते हालातों ने हर तरफ त्राहिमाम मचाई हुई है और इसे निपटने के लिए हमारी केंद्र की मोदी सरकार स्थिति पर पूरी नजर लगा कर बैठी है।


67

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133074