पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
राज्य में वाढ से हुऐं भारी नुकसान के लिए, विशेष राहत पैकेज जल्दी रिलीज करें केंद्र सरकार : जगदीश समराय
जालंधर::31 अगस्त (सोनू)आम आदमी पार्टी के वशिष्ठ नेता और पंजाब स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन के पूर्व डायरेक्टर,पंजाब सरकार जगदीश समराय ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा के केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार कि पंजाब को तबाह करने वाली बनासकारी वाढ पर चुप्पी, निश्चिकयता और और खास करके पंजाब राज्य के साथ सौतेला व्यवहार करने पर कड़ी निंदा की, पंजाब के किसानों, बेजमीने मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों गांव और अर्थव्यवस्था की हजारों करोड रुपए का नुकसान होने के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से सहानुभूति का एक भी शब्द , पंजाब में हुए नुकसान के लिए कोई सहायता और विशेष राहत पैकेज के बारे में अभी तक घोषणा न करना बहुत ही शर्म की बात है,
पंजाब में 2018 गांव पानी में डूबे हुए हैं अब तक 23 लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन पंजाब देश का पेट भरता है पंजाब देश की सीमाओं की रक्षा करता है जब पंजाब संकट में होता है तो केंद्र की भाजपा सरकार मुंह फेर लेती है
उन्होंने कहा पंजाब पंजाब को प्रतीकवाद या दिखावटी संकेतो की नहीं बाल के तत्काल करवाई और बड़े राहत पैकेज की जरूरत है पंजाब अपेक्षा का नहीं न्याय का हकदार है समरी ने आरोप लगाया है के जय भेदभाव _पूर्ण रावैया केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब विरोधी मानसिकता को उजागर करता है
हजारों लोगों को वार्ढ ने बेघर कर दिया है 3 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आकर नष्ट हो चुकी है ग्रामीण इलाकों को वाढ में बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जिसकी भरपाही केंद्र की सहायता के बिना संभव नहीं है और इस मौके समराय यह भी कहा के बाढ़ से प्रभावित इलाकों में केंद्रीय एजेंसीयों को लोगों के लिए मेडिकल, फूड और पून पूर्णवास की व्यवस्थाओं और केंद्रीय बलों को भेजने की अपील की ।






Login first to enter comments.