पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
मेयर का नितिन गडकरी को पत्र, नेशनल हाईवे का उठाया मुद्दा जताई नाराजगी
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : नेशनल हाईवे के शहर के हिस्से पर बढ़ रही मुश्किलों को लेकर मेयर वनीत धीर ने केंद्रीय रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा मेयर ने पत्र में शहर से गुजरने वाले हिस्से की खराब हालत की जानकारी दी है। मेयर ने इन दिक्कतों को दूर न करने पर नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने 23 जुलाई को प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि पत्र लिखने के बाद अधिकारियों से कई बार मीटिंग की गई है, लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का हल नहीं किया गया।
उन्होंने लिखा है कि नेशनल हाईवे-44 पर मेन रोड और सर्विस पर कई तरह की समस्याएं। पर गड्ढे हैं और वर्षा के की निकासी के कोई म नहीं है। सेंटल वर्ज को करने की जरूरत है और स्ट्रीट लाइट्स काम नहीं कर रहीं।
लोग लगातार शिकायत दे रहे हैं और इसके लिए निगम को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि यह काम नेशनल हाईवे का है। उन्होंने लिखा है कि इस रोड से लोग माता वैष्णो धाम, अमृतसर में दरबार साहिब, कश्मीर समेत कई इलाकों को जाते हैं और खराब सड़कों के कारण लोग परेशान होते हैं।






Login first to enter comments.