Friday, 30 Jan 2026

मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के ओ.एस.डी. राजवीर सिंह घुम्मन से आम आदमीं पार्टी के नेताओं ने मुलाकात  की ।

काकू अहलूवालिया एवं जगदीश समराय ने मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.राजवीर सिंह घुम्मन से की मुलाकात, जालंधर की राजनीति पर हुई खुलकर चर्चा ।

जालंधर. 13 अगस्त  (सोनू): आज चंडीगढ़ में स्थित पंजाब भवन में जालंधर के दो सिनियर आप नेताओं काकू आहलुवालिया सीनियर यूथ आप नेता एवं जगदीश राम समराय, पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीडस कॉरपोरेशन ( पंजाब सरकार) पूर्व पार्षद ने विशेष रुप से मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के ओ.एस.डी. राजवीर सिंह घुम्मन से मुलाकात कर जालंधर की राजनीति पर विस्तृत चर्चा तथा विचार विमर्श किया ,वहीं सभी प्रशासनिक कार्यालयों के काम के बारे में भी चर्चा की गई और आम आदमी पार्टी कि अभी तक की कारगुजारी के बारे में विस्तार से और पार्टी की गतिविधियों के बारे में पूरी तरह से जानकारी ली वहीं सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक भलाई  स्कीमों के बारे में भी विशेष तौर पर चर्चा हुई ।
इस मौके काकू अहलूवालिया तथा जगदीश समराय ने बताया कि यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।


114

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133075