पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
AAP की सरकार गमाडा की जमीन बेचने की तैयारी में: परगट सिंह
पढ़ें पूरी खबर
जालंधरः विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद्मश्री परगट सिंह ने आरोप लगाया है कि लैंड पूलिंग पालिसी के विफल होने के बाद पंजाब की आप सरकार ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट विधायक परगट अथारिटी (गमाडा) सिंह सौ. स्वयं की 20,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को गिरवी रखने और नीलाम करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि पहले किसानों की जमीन छीनने के लिए लैंड पूलिंग पालिसी लागू की गई, लेकिन जब यह विफल हो गई, तब अब गमाडा की संपत्तियों पर सरकार की नजर है। इसका उद्देश्य इन जमीनों से फंड जुटाकर अपने लोकलुभावन वादों और योजनाओं को पूरा करना है।
परगट सिंह ने इसे शासन नहीं, बल्कि आर्थिक आत्महत्या करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े तीन साल पहले महिलाओं को 1,000-1,000 रुपये देने का वादा किया था और अब अक्टूबर में हर व्यक्ति को 10-10 लाख रुपये का सेहत बीमा देने की घोषणा की है। इन योजनाओं को पूरा करने के लिए जमीनों को गिरवी रखने या बेचने की योजना है। उन्होंने बताया कि मोहाली में गमाडा की आवासीय, व्यापारिक और औद्योगिक साइट्स की नीलामी या उन्हें गिरवी रखकर कर्ज लेने की योजना बनाई जा रही है।






Login first to enter comments.