पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जाली मुख्तारनामा बना महिला से ठगे 18 लाख
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) :थाना नंबर 7 के अंतर्गत एक महिला से फर्जी मुख्तारनामा बनाकर प्लाट बेचने के मामले में 18 लाख रुपये की ठगी की गई है। खुरला किंगरा की निवासी राजविंदर कौर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने मिठापुर के पास 5.5 मरले का एक प्लाट खरीदा था। यह प्लाट जैराम नामक व्यक्ति ने बेचा, जिसने खुद को नकोदर सुंदर नगर की निवासी मंजू खेड़ा का प्रतिनिधि बताकर मुख्तारनामा तैयार किया था।
राजविंदर के अनुसार, जैराम ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह मंजू खेड़ा की ओर से अधिकृत है और रजिस्ट्री से संबंधित सभी दस्तावेज भी दिखाए। लेकिन बाद में पता चला कि मुख्तारनामा पूरी तरह से फर्जी था, जिसमें किसी अन्य महिला की फोटो लगाकर जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे। इसी आधार पर प्लाट की रजिस्ट्री करवाई गई और इसके बदले में 18 लाख रुपये लिए गए। पुलिस ने जांच के बाद बूटा पिंड के निवासी बलराम घारू और जैराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना सात की पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित धोखाधड़ी का मामला है और आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।






Login first to enter comments.