पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
चोरों के हौसले बढ़े, जज की कोठी में चोरी का प्रयास, होमगार्ड पर हमला
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : शहर में चोरों के हौसले काफी बढ़ गए हैं। चोरों ने पुरानी बारादरी में रहने वाले एक जज के घर में चोरी करने का प्रयास किया। चोर ने चोरी की नीयत से जज की कोठी में घुसने की कोशिश की और पकड़े जाने पर सिक्योरिटी में तैनात पंजाब होमगार्ड पर हमला कर दिया। हालांकि, जवान की सतर्कता के चलते आरोपित को मौके पर ही काबू कर लिया गया।
थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को दी शिकायत में भोगपुर के रहने वाले गुरदीप सिंह, जो जज परमिंदर सिंह राय की कोठी के बाहर सुरक्षा
ड्यूटी पर तैनात हैं ने बताया कि घटना 18 जुलाई की रात की है। जब वह ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध युवक चोरी की नीयत से कोठी के अंदर दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही उसे पकड़ने की कोशिश की, आरोपित ने उस पर लकड़ी के फट्टे और ईंट से हमला कर दिया। हमले में गुरदीप घायल हो गया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। शोर सुनकर कोठी के अंदर बैठा ड्राइवर भी बाहर आया और दीनों ने मिलकर आरोपित को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान मुकुल छेतरी, जो रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला है, के रूप में हुई है।






Login first to enter comments.