Friday, 30 Jan 2026

महिला से मारपीट कर फाड़े कपड़े, FIR दर्ज पढ़ें पूरी खबर 

महिला से मारपीट कर फाड़े कपड़े, FIR दर्ज

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : खुरला किंगरा क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता को शिकायत पर थाना नंबर 7 को पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं। पोड़िता, जजे खरला किंगरा में निवास करती है, ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले तनिष पाल उर्फ गोरा और जसपाल सिंह ने पहले उसकी मां के साथ गाली गलौज की। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दो। महिला ने कहा कि आरोपितों ने न केवल उसे पीटा, बल्कि उसकी मां के साथ भी धक्का-मुक्की को।

इस दौरान आरोपितों ने उसे दांतों से काटा और उसकी टी शर्ट भी फाड़ दी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। थाना सात की पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तनिष पाल उर्फ गोरा और जसपाल सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


72

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133075