Friday, 30 Jan 2026

जैसे ही इन दोनों युवकों के फंसे होने की सूचना मिली तो पटियाला प्रशासन व आर्मी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : पंजाब में चल रहे बाढ़ के संकट के बीच एक बड़ी खबर पटियाला से आ रही है। बताया जा रहा है कि पटियाला के मलकान रुड़की व रौड जागीर गांव में पानी में फंसे 2 युवकों को रेस्क्यू किया गया है।

आर्मी ने बचाई 2 लोगों की जान

जैसे ही इन दोनों युवकों के फंसे होने की सूचना मिली तो पटियाला प्रशासन व आर्मी टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोनों युवक पानी से चारों तरफ से घिरे हुए थे, जिन्हें आर्मी व पटियाला प्रशासन की तरफ से सुरक्षित बचा लिया गया है। 

ब्यास से मिली PRTC बस, ड्राइवर का शव भी बरामद

चंडीगढ़ से मनाली गई PRTC की बस के अवशेष ब्यास से मिल गए हैं। बस में ड्राइवर का शव भी बरामद हुए है। लेकिन बस का कंडक्टर लापता है। इसके साथ ही फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है।

लोहियां में सड़क पर संस्कार करने को मजबूर युवक

जालंधर के लोहियां के गिद्दड़पिंडी गांव में श्मशान घाट में पानी भर जाने के कारण युवक को अपने नाना का अंतिम संस्कार सड़क पर ही करना पड़ा। इस पर युवक ने कहा कि प्रशासन का कोई प्रबंध नहीं है और इमरजैंसी नंबर नहीं लग रहा है।

सतलुज बांध में पड़ी दरार, फिरोज़पुर में बढ़ा और ज्यादा खतरा

इसके साथ ही फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है। जिसके चलते दो दर्जन के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। फिरोजपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, इस समय यहां 60 के करीब गांव पानी में डूब चुके हैं। 

आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे पंजाब में रुक-रुक कर बारिश के आसार बन रहे हैं। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार में कमी आ सकती है, लेकिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच कुछ ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो किसी हीरो से कम नहीं है।


5

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133070