पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
ख़बरिस्तान नेटवर्क, कांगड़ा : गांव सनौरा का रणजीत सिंह (48) रविवार को उस समय मांझी खड्ड में बह गया, जब वह एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। लकड़ी डालने डालकर जैसे ही वह खड्ड में हाथ धोने लगा तो पैर फिसलने से पानी में गिरकर बह गया।
गगल थाने के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि बहे व्यक्ति का अभी तक कोई पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में नियंत्रण कक्ष (Control Room) को सूचित कर दिया गया है। सनौरा पंचायत की प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि रंजीत कुमार पहले होमगार्ड का जवान था, परंतु अब घर में ही मेहनत मजदूरी करता था।





