पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
ख़बरिस्तान नेटवर्क, कैलिफोर्निया : अमेरिका में एक सड़क हादसे में दो भारतीयों की मौत हो गई है। जिसमें से एक पंजाब का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया के ट्रेसी शहर में शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आस-पास टेस्ला कार फायर हाइड्रेंड से टकराने के बाद पेड़ के साथ भिड़ंत हो गई। जिससे कार में आग लग गई और उसमें बैठे दोनों लोगों की जलकर मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान अरविंद राम और अमरीक सिंह वांदर के रूप में हुई है। 37 वर्षीय मृतक अरविंद महाराष्ट्र का रहने वाला था जबकि 34 वर्षीय अमरीक पंजाब के कोटकपूरा का रहने वाला था।
दोस्तों ने की बचाने की कोशिश
अरविंद और अमरीक के पीछे ही उनके दोस्तों की कार भी आ रही थी। जैसे ही उनके दोस्तों ने देखा कि गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है तो उन्होंने बचाने की कोशिश की। पर एक्सीडेंट के बाद तुरंत कार लॉक हो गई और उसमें तेजी से आग लग गई। जिस कारण वह अपने दोस्तों को बचा नहीं पाए।
अमरीक राजनीति में भी था सक्रिय
अमरीक सिंह वांदर सिटी की राजनीति में भी सक्रिय था। इन युवकों की मौत की खबर से ट्रेसी एरिया का पंजाबी समुदाय गहरे शोक में है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है कि कहीं इसमें शराब तो शामिल नहीं है।





