कल सारा दिन रहा दल बदली की अफ़वाहों का बाज़ार गर्म
आज तिथि 25 , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फेरी के थी, जिस को लेकर, विपक्ष के कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल करने कोशिश कर हवा वनाने की क़वायद रची गई ।जिस में वड़े-वड़े विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी शामिल करने की अफ़वाहों ने दूसरी पार्टीआों के होश उड़ा दिए । यह अफ़वाहें, सच तो न निकली पर इन अफ़वाहों से न केवल दूसरी पार्टीओं के होश उड़ाए वलकि अपनी ही पार्टी के नेताओं को अपनी ही पार्टी की नज़र में शक्की वना दिया।
यह अफ़वाहें प्रजोजित (माईंड गेम) थीं या या नहीं पता नहीं पर ये अपना असर ज़रूर छोड़ गई।
Login first to enter comments.