सोढल क्षेत्र में स्थित लाठीमार मोहल्ले में दूध लेने जा रहे युवक को मारी गोली  मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी  पढ़ें पूरी खबर 

सोढल क्षेत्र में स्थित लाठीमार मोहल्ले में दूध लेने जा रहे युवक को मारी गोली 

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी 

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर : सोढल क्षेत्र स्थित लाठीमार मोहल्ले के पास मंगलवार रात करीब आठ बजे तीन युवकों ने दूध लेने जा रहे राहुल नामक युवक को गोली मार दी। गोली जांघ के पास राहुल सौ लगी, जिससे वह पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के तुरंत बाद थाना आठ की पुलिस, सीआइए स्टाफ की टीम, एडीसीपी सिटी-1 आकर्षि जैन व एडीसीपी जयंत पुरी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। लाठीमार मोहल्ला निवासी राहुल दोआबा कालेज का छात्र है। एडीसीपी आकर्षि जैन ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से यह रंजिश से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। घटनास्थल से एक गोली का खोल बरामद हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी, उसकी हमलावरों के साथ कोई पुरानी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने गोली मारी उसका नाम पासवान है और वह रेरू पिंड की तरफ कहीं रहता है। यह भी बताया जा रहा है कि हमलावर पर पहले लूट के मामले दर्ज हैं। हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की।

प्रिसिपल रीटा वावा के साथ राहुल के पिता की भी हुई थी हत्या राहुल के पिता तरसेम लाल केएमवी में सुरक्षा गार्ड थे। जनवरी 2008 में प्रिसिपल रीटा बावा की हत्या की घटना ने पूरे जालंधर शहर को हिला दिया था। उस दौरान राहुल के पिता को भी हमलावरों ने मार दिया था। तब डा. रीटा बावा सहित कालेज परिसर में उनके कुक और दो सुरक्षा गार्ड की नृशंस हत्या की गई थी। उस मामले में रामदीप, मोहम्मद कटुस और मोहम्मद रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अदालत ने दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी

कैमरे में कैद हुए आरोपित

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो आरोपित पिस्टल लिए वहां से निकलते हुए नजर आए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है और आरोपितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। एडीसीपी आकर्षि जैन का कहना था कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दोस्त हिमांशु को भी मारने लगे थे गोली, भाग कर जान बचाई

हमलावर राहुल के बेस्त हिमांशु को भी गोली मारने लगे थे। हिमांशु के साथ ही राहुल दूध लेने के लिए निकला था। हिमांशु ने किसी तरह वहां से भाग कर जान बचाई। सीआइए स्टाफ की टीम देर रात तक हिमांशु से भी पूछताछ कर रही थी।

8

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 84519