Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर वेस्ट में लॉ एंड ऑर्डर खस्ताहाल में, एक और नौजवान की ह'त्या, महीने में तीसरा म'र्डर

जालंधर वेस्ट में  लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया है और क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। अब बाबू जगजीवन राम चौक के पास नशा छुड़ाओ केंद्र के बाहर एक नौजवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान साहिल मल्होत्रा के रूप में हुई है। पिछले एक महीने में वेस्ट हलके में हत्या की यह तीसरी वारदात है, जो लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े कर रहा है।

मृतक साहिल की मां का कहना है कि देर रात हमलावरों ने उसके बेटे को पहले पीटा। हमलावरों ने उसे इतना पीटा कि वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसके बाद हमलावर आज उसे बहला कर अपने साथ ले गए। जहां उन्होंने चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके शरीर पर चाकू से 3 बार हमले किए गए।

मृतक की मां ने आगे बताया कि उसका बेटा साहिल शादी-शुदा था और उसकी 2 साल की बेटी भी है। हमलावरों ने मेरे बेटे को मारकर हमारे पूरे परिवार को उजाड़ कर रख दिया। हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए।

वेस्ट हलके में लॉ एंड ऑर्डर इस कदर खराब हो गया है कि किसी को भी पुलिस का डर नहीं सता रहा। कोई भी कभी भी आकर हत्या करके फरार हो जाता है और पुलिस बस जांच करती रहती है। वेस्ट हलके में महीने के अंदर यह तीसरा मामला है। लगातार हो रही हत्याओं से लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है।
 


121

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132721