Thursday, 29 Jan 2026

अमेरिका में 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, बर्फीले तूफान की वजह से हादसा

अमेरिका के मिशिगन राज्य में बर्फीले तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के एक इंटरस्टेट हाईवे पर तेज बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के चलते बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां 100 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। हालात इतने खराब हो गए कि कई गाड़ियां फिसलकर सड़क से नीचे उतर गईं। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने हाईवे को दोनों दिशाओं से बंद कर दिया है।

???? Michigan: A terrifying 100+ vehicle pileup caused by severe storm conditions. Roads are extremely dangerous. Stay safe. pic.twitter.com/SLg0wyGti2

— Silent Politics◾️ (@silentpolitics1) January 19, 2026

 

तेज बर्फबारी से विजिबिलिटी घटी
मिली जानकारी के अनुसार, तूफान के दौरान भारी बर्फबारी के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। बर्फ की मोटी परत जमने से सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई, जिससे वाहन चालकों को गाड़ियों पर नियंत्रण रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देखते ही देखते एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे में कई लोग घायल, मौत की पुष्टि नहीं
मिशिगन स्टेट पुलिस के मुताबिक इस भीषण हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और फंसे हुए वाहनों को हटाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा सेमी-ट्रेलर ट्रक भी हाईवे पर फंसे हुए हैं।

ड्राइवरों ने बयां किए खौफनाक हालात
हादसे के वक्त हाईवे पर मौजूद ड्राइवरों ने हालात को बेहद डरावना बताया। उनका कहना है कि बर्फीली हवाओं के कारण आगे चल रही गाड़ियां भी साफ नजर नहीं आ रही थीं। एक ड्राइवर ने बताया कि वह महज 20 से 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और बड़ी मुश्किल से अपनी भारी गाड़ी को रोक पाए।


15

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720