Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर में रहस्यमयी मौत: 17 साल के दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

जालंधर के भोगपुर इलाके में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय गोपेश और अर्शप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।

लोहड़ी की रात घर से निकले थे दोनों युवक
परिजनों के अनुसार, गोपेश और अर्शप्रीत सिंह लोहड़ी की रात बाइक लेकर घर से निकले थे। देर रात तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तो परिवार ने उन्हें फोन किया, लेकिन दोनों के फोन नहीं उठा रहे थे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

परिजनों ने बताया कि 15 जनवरी की रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि दोनों युवक लिंक रोड इट्टां बद्दी के पास गिरे हुए मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस दोनों को भोगपुर के अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक अर्शप्रीत सिंह के चाचा जगदीप सिंह का कहना है कि दोनों युवकों की हत्या की गई है। उनका दावा है कि लोहड़ी की रात दोनों को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वे उससे मिलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले को सड़क हादसा मानकर न देखा जाए, बल्कि हत्या के एंगल से जांच की जाए।

पुलिस जांच में जुटी, सभी पहलुओं पर हो रही पड़ताल
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।


18

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720