Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर शहर कोहरे की चपेट में, विजिबिलिटी बेहद कम; 19 दिसंबर तक का अलर्ट

पंजाब में धुंध और कोहरे ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिला जालंधर में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड और कम दृश्यता के कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और दृश्यता काफी कम रही।

चौकों पर नाके लगाकर पुलिस की अपील
घने कोहरे को देखते हुए जालंधर पुलिस ने शहर के विभिन्न चौकों पर नाके लगाए। पुलिस की ओर से वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे धुंध के दौरान गाड़ी धीमी गति से चलाएं और पूरी सावधानी बरतें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

20 दिसंबर तक कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक पंजाब के कई जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। 16 दिसंबर को बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा और बठिंडा जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 17 और 18 दिसंबर को जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, मोगा और तरनतारन जैसे जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि 19 दिसंबर को लगभग पूरे पंजाब में कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। हालांकि 20 दिसंबर से मौसम में धीरे-धीरे सुधार आने की उम्मीद जताई गई है।

सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें। फॉग लाइट का उपयोग करें, तेज गति से बचें और गैर-जरूरी यात्रा करने से परहेज करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।


53

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720