Thursday, 29 Jan 2026

मूसेवाला-बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड वापस लौटा! अमेरिका में बैठकर रचता था साजिशें, अब NIA खोलेगी हर 'गुप्त' राज

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। अमेरिका से डिपोर्ट होते ही 19 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर NIA और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने उसे दबोच लिया। अनमोल बिश्नोई 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा हुआ था।

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी, 15 दिन की रिमांड की मांग
गिरफ्तारी के बाद अनमोल बिश्नोई को तुरंत कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए, NIA ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई का 15 दिन का रिमांड मांगा है ताकि उससे विदेश में बैठकर चलाई जा रही आपराधिक गतिविधियों के बारे में गहन पूछताछ की जा सके।

18 से अधिक गंभीर मामलों में है मुख्य आरोपी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का वह मुख्य साजिशकर्ता है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी वह आरोपी है।

सलमान खान के घर गोलीबारी : अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी की साजिश में भी अनमोल का हाथ था।

इंटरनेशनल रैकेट : वह विदेश से ही आपराधिक गतिविधियों को निर्देशित करता था और बड़े स्तर पर एक्सटॉर्शन रैकेट (जबरन वसूली) चलाता था, साथ ही ऑनलाइन धमकी भी देता था।


29

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715