राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
तरनतारन उपचुनाव कांग्रेस के लिए किसी मुसीबत से कम बनकर नहीं आया है। क्योंकि पहले पंजाब प्रधान राजा वड़िंग को विवादित बयान के कारण नोटिस जारी हुआ था। वहीं अब पंजाब अनुसूचित जाति कमिशन ने कांग्रेस को एक और नोटिस भेजा है। यह नोटिस उपचुनाव के दौरान रैली में भाई जैता जी की तस्वीर के ऊपर कांग्रेसी नेताओं की फोटो लगाने पर भेजा है।
प्रताप बाजवा और डीसी को पेश होने के आदेश
SC कमिशन ने नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा को 10 नवंबर को और तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर को 17 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। कमिशन की ओर से इस मामले में यह दूसरा नोटिस है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी नोटिस जारी हो चुका है।
SC कमिशन ने मामले पर स्वत: लिया संज्ञान
SC कमिशन ने इस मुद्दे पर ‘पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमिशन स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि भाई जीवन सिंह (भाई जैता) और 9वीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर की तस्वीर का राजनीतिक लाभ के लिए अपमानजनक उपयोग किए जाने की शिकायत सामने आई है। इसी आधार पर दोनों को नोटिस भेजे गए हैं। अगर निर्धारित तिथि पर जवाब और रिपोर्ट नहीं दी गई तो आयोग धारा 10(1) के तहत अपनी सिविल कोर्ट जैसी शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य होगा।
राजा वड़िंग को भी हो चुका नोटिस
इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को भी एससी कमिशनर चेयरमैन जसबीर सिंह गड़ी की तरफ से नोटिस जारी हो चुका है। उनकी तरफ से पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर बयान दिया था और इस पर अपत्ति जताई गई थी। वीरवार 6 नवंबर 2025 को अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के वकील पेश हुए थे और उनकी तरफ से कहा गया कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग तरनतारन उप चुनाव के बाद ही उनके समक्ष पेश हो सकते हैं।






Login first to enter comments.