Thursday, 29 Jan 2026

पुलिस की ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 64 नशा तस्कर मारे

ब्राजील के रियो डि जेनेरियो शहर में पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस कार्रवाई में कम से कम 64 लोगों की मौत हुई, जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ऑपरेशन का निशाना कुख्यात गैंग ‘रेड कमांड’ था, जो लंबे समय से रियो में ड्रग तस्करी और हिंसक वारदातों में शामिल रहा है।

2500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उतरे सड़कों पर
मंगलवार सुबह करीब 2500 सुरक्षाकर्मियों ने रियो के उत्तरी इलाकों अलेमाओ और पेनहा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यह संयुक्त अभियान सिविल और मिलिट्री पुलिस ने मिलकर चलाया। अधिकारियों के अनुसार इस एक्शन के लिए एक साल से जांच और प्लानिंग की जा रही थी।

फायरिंग, बम और जलते बैरिकेड्स

जैसे ही पुलिस की टीमें इलाकों में दाखिल हुईं, रेड कमांड गैंग के सदस्यों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंग ने सड़कों पर जलते हुए बैरिकेड्स लगाए और ड्रोन से बम गिराए, ताकि पुलिस को आगे बढ़ने से रोका जा सके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसके चलते कई घंटे तक मुठभेड़ चलती रही।

ब्राजील सरकार ने बताया ‘नेशनल सिक्योरिटी ऑपरेशन’
अधिकारियों ने इस पूरी कार्रवाई को एक नेशनल सिक्योरिटी ऑपरेशन बताया है। ब्राजील सरकार का कहना है कि यह कदम देश में बढ़ते ड्रग तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए जरूरी था। पुलिस को आशंका है कि रेड कमांड गैंग के कई शीर्ष सदस्य इस मुठभेड़ में मारे गए हैं।


81

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715