ESI अस्पताल को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआइ) अस्पताल जालंधर को निर्देश दिए है कि इंएसआइ योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को उच्चतम स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने कहा कि यदि मानव संसाधनों की कमी है तो इसे राज्य सरकार के समक्ष उठाना चाहिए। प्रबंधन के साथ समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकांश कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ईएसआइ अस्पताल और डिस्पेंसरियों पर निर्भर हैं।
उन्होंने ईएसआइ अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. वंदना सागर को निर्देश दिया कि सभी भावश्यक मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।






Login first to enter comments.