मेडिकल स्टोर में हथियार ले घुसे लुटेरे, वारदात के बाद एक दबोचा
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : थाना रामामंडी के अंतर्गत आते के लद्देवाली इलाके में सोमवार शाम तीन नकाबपोश लुटेरों तेजधार हथियार लेकर कृष्णा मेडिकल स्टोर में घुस गए। एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो भागने में कामयाब हो गए। कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक बलविंदर पाल ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान में बैठा था कि उसी दौरान तीन युवक दुकान के बाहर आए। उनमें से दो अंदर आए हथियार दिखा जान से मारने की धमकी देते पैसे निकालने को कहा।
लुटेरों ने गल्ले से नकदी व मोबाइल निकाला। जब भागने लगे तो शोर मचा दिया, जिसे सुनकर लोग इकट्ठे हुए। एक लुटेरे को पकड़ लिया। लोगों ने धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।






Login first to enter comments.