Saturday, 31 Jan 2026

निगम ने खड़े किए हाथ, संदीप ऋषि बोले-पटाखा मार्केट के लिए जगह नहीं पढ़ें पूरी खबर 

निगम ने खड़े किए हाथ, संदीप ऋषि बोले-पटाखा मार्केट के लिए जगह नहीं

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : बलटन पार्क से पटाखा मार्केट हटाए जाने के बाद प्रशासन नई जगह का चुनाव नहीं कर पा रहा है। नगर निगम के पास मार्केट के लिए जगह नहीं है। ऐसे में एक बार फिर नकोदर रोड स्थित खालसा स्कूल की ग्राउंड और लम्मा पिंड की चारा मंडी को लेकर ही अधिकारी राय बना रहे हैं। इसके अलावा रामामंडी के पास गांव चौहांका की खाली जगह भी विकल्प बन सकती है। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि निगम के पास अपनी कोई जगह नहीं है। जिला प्रशासन जो जगह देगा वहां निगम प्रबंध कर देगा।

बेअंत सिंह पार्क की जगह रद होने के बाद फिर से पुरानी दो साइटों पर विचार किया जा रहा है। खालसा स्कूल प्राइवेट संस्था के अधीन है और लम्मा पिंड की चारा मंडी मंडी बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में है। नियमों के मुताबिक स्कूल के सौ मीटर दायरे में पटाखे चलाने पर प्रतिबंध है। वहीं हाईवे के साथ पटाखा मार्केट नहीं लग सकती। चारा मंडी से महज कुछ दूरी पर हाईवे निकलता है। ऐसे में खालसा स्कूल में छुट्टियां होने की सूरत में पटाखे बेचने के नियम देखने होंगे। संदीप ऋषि ने कहा कि सोमवार तक पटाखा मार्केट के लिए जगह का चयन नहीं हो सका।

 

जिला पुलिस को अब तक मिले 230 आवेदन

पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने के लिए पुलिस को 230 आवेदन मिले हैं। पुलिस इनमें से केवल 20 विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करेगी। आवेदनों की छटनी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इससे पहले वर्ष 2024 में त्योहारों के दौरान लाइसेंस के लिए 220 आवेदन आए थे।


56

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134742