सात रेलगाड़ियों का शेड्यूल बदला
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : रेलवे की तरफ से सात रेलगाड़ियों को बहाल करने के साथ इनके समय में भी बदलाव किया है। यही नहीं इन रेल गाड़ियों को नए स्टापेज भी दिए गए हैं, जहां इन्हें एक-एक मिनट का स्टापेज दिया गया है। हिसार अमृतसर एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली एक्सप्रेस और देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अमृतसर एक्सप्रेस के स्टापेज में बदलाव किया गया है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार 14653 हिसार-अमृतसर एक्सप्रेस एक अक्टूबर से गोराया स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेगी। जो स्टेशन पर सुबह 5.03 बजे पहुंचेगी और 5.04 बजे रवाना होगा। इसके बाद जालंधर कैंट स्टेशन पर सुबह 5.35 बजे पहुंचेगी और 5.36 बजे चलेगी। इसी तरह से माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस फिल्लौर जंक्शन 16788 अब दो
अक्टूबर से सुबह 4.49 बजे पहुंचेगी, जबकि 4.50 बजे पर चलेगी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कन्याकुमारी एक्सप्रेस 16318 अब छह अक्टूबर से फिल्लौर स्टेशन पर सुबह 4.49 बजे पर पहुंचेगी और 4.50 बजे चलेगी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 16032 अब तीन अक्टूबर से फिल्लौर स्टेशन पर सुबह 4.49 पहुंचेगी और 4.50 पर चलेगी।
इसके अलावा देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस 14631 अब एक अक्टूबर से करतारपुर पर सुबह 6.39 बजे पहुंचेगी और 6.40 बजे पर चलेगी, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस 14632 अब एक अक्टूबर से ही करतारपुर पर वापसी में 10.33 बजे पर पहुंचेगी और 10.34 बजे पर चलेगी। इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज (टी)-अमृतसर एक्सप्रेस 11057 अब एक अक्टूबर से गोराया स्टेशन पर दोपहर 1.24 बजे पर पहुंचेगी और 1.25 बजे पर चलेगी।






Login first to enter comments.