अस्पताल की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
हादसे में बिजली का खंबा भी उखड़ा, मंजर देखकर आपके भी उड़ जाएंगे...
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : जालंधर में दोआबा अस्पताल के बाहर तेज रफ्तार कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात इस घटना में एबुलेंस, टेगौर, ग्रेंड विटारा और डॉक्टर की गाड़ी को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि रात के समय कोई सड़क से गुजर नहीं रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों का कहना है कि गाड़ियां दोआबा अस्पताल की पार्किंग में खड़ी थी। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में बिजली के पोल जड़ से उखड़ गया। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। जिसके बाद इलाके में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक कार चालक ने एबुलेंस सहित 4 गाड़ियों को टक्कर मार दी और बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने कार चालक को काबू करके घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी आकर्षि जैन ने बताया कि घटना देर रात 2.30 बजे की है। जहां कार चालक ने सड़क पर खड़े कई वाहनों और बिजली पोल को टक्कर मार दी। इस मामले में कार चालक को काबू कर लिया है।
Login first to enter comments.