श्रीराम नाम के जयघोष:श्री रामलीला के मंचन को लेकर झंडे की रस्म अदा
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : गढ़ा क्षेत्र में राम मंच कलां केंद्र की ओर से की जाने वाली श्री रामलीला के मंचन को लेकर झंडा चढ़ाने की रस्म को पूजा पाठ व श्रीराम नाम के जयघोष के साथ अदा किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रधान अश्विनी कुमार बिट्टू ने बताया कि श्री राम लीला के मंचन की परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी प्रभु श्रीराम जी की लीला का मंचन श्रद्धा व मर्यादा से होगा। उन्हाेंने कहा कि मंचन दौरान जिला प्रशासन की गाइडलाइनों की पूरी तरह से पालना होगी। जर्नल सकतर सुनील दत्त ने बताया की राम मंच कलां केंद्र के साथ ही प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन शुरू हुआ है।। इसके लिए क्लब की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर क्लब के दूसरे पदाधिकारी सदस्य व कलाकार उपस्थित थे।






Login first to enter comments.