नशों के खिलाफ जागरूकता मुहिम तेज: रिंकू
जालंधर, 21 सितम्बर (ਸੋਨੂੰ) : शिवसेना समाजवादी द्वारा पार्टी के हाथ मजबूत करते हुए युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जा रहा है। युवा शक्ति अभियान के अन्तर्गत उत्तर भारत के सीनियर उप-प्रमुख राजेश रिंकू की अध्यक्षता में बस्ती बावा खेल स्थित पार्टी कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके विभिन्न वार्डों में नए युवा पदाधिकारी नियुक्त किए गए और उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाया गया। रिंकू द्वारा नए पदाधिकारियों को नशों के खिलाफ जागरूकता मुहिम तेज करने के दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके अपने साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए रवि कुमार को वार्ड नंबर 60 का उप-प्रधान नियुक्त किया गया, वहीं उन्हें अपनी टीम बनाने के अधिकार भी दिए गए। रवि ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं इस मौके विभिन्न वार्डों में महासचिव व सचिव आदि भी नियुक्त किए गए।
राजेश रिंकू ने कहा कि शिवसेना द्वारा नशा मुक्त पंजाब के प्रति तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे है और युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में हाई स्कूलों व कॉलेजों के बाहर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके सौरव कुमार, साबी कुमार, ओम कुमार, प्रेम बिट्टू, शाम सुंदर, अजय कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, अजीत सिंह, राज कुमार, साजन, रवि कुमार, अरविंद कुमार, रोहित, धर्मेन्द्र, रौशन, सुरेश, मिथुन, साहिल, कर्ण कुमार, अमित बॉबी, मुस्कान व अन्य शामिल ।






Login first to enter comments.