:आम आदमीं पार्टी वादा किया था की उनकी सरकार पंजाब की सत्ता में आते ही पूरे पंजाब में ठेकेदारी प्रथा बंद करेगी ।
जालंधर आज 19 तिथि- सितंबर (सोनू ) जालंधर की समुह यूनियनों ने सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के आदेशानुसार डिप्टी कमिश्नर जालंधर के माध्यम से पंजाब के मुख्यमंत्री को ठेकेदारी प्रथा बंद करने का मांग पत्र ए.डी.सी श्री रोहित जिन्दल को दिया। जिसमें समुह यूनियानों ने प्रार्थना सहित मंगपत्र में कहा है कि चुनाव जीतने से पहले आम आदमी पार्टी पंजाब ने पंजाब की सभी यूनियनों से वादा किया था कि अगर हमारी सरकार पंजाब की सत्ता में आती है,तो पूरे पंजाब में ठेकेदारी प्रथा बंद कर देगी। लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदारी प्रथा बंद नहीं की गई। उसके उल्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंजाब की नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों में सफाई सेवकों, सीवरमैनों और घर घर से कुड़ा उठाने वाले रैगपिकरो का काम पंजाब सरकार छीनकर ठेकेदारों को दे रही है। इस ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ पंजाब के नगर निगमों,नगर परिषदों और नगर पंचायतों की यूनियनों ने दिनांक 17-09-2025 को नगर निगम जालंधर के टाउन हॉल में पंजाब प्रधान विनोद बिट्टा की प्रधानगी में एक संयुक्त रूप में मीटिंग आयोजित की है। जिसमें पंजाब की सभी यूनियनों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अगर पंजाब सरकार ने तुरंत ठेकेदारी प्रथा को बंद नहीं करती और सफाई सेवकों,सीवरमैनो की पक्की भर्ती 7 अक्टूबर से पहले पहले पूरे पंजाब में नहीं करती तो 8 अक्टूबर से पूरे पंजाब की नगर निगमों,नगर परिषदों और नगर पंचायतों में सफाई सेवक,सीवरमैन तथा घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मचारीयो की यूनियनें हड़ताल पर चली जाएंगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। मंग पत्र देने वालों में शामिल सर्वश्री पवन अग्निहोत्री,सन्नी सहोता, अशोक भील,राहुल सभरवाल,विनोद सहोता, टिट्टू संगर,प्रदीप सर्वटे, पूर्ण चंद आदि शामिल हुए।






Login first to enter comments.