भारत में Iphone 17 का क्रेज, आधी रात लाइनों में लगे लोग
पढ़ें पूरी खबर
भारत में एपल के Iphone 17 सीरीज के मोबाइल की बिक्री शुरू हो गई है। बिक्री के पहले दिन ही मुंबई के एपल स्टोर पर आईफोन खरीदने के लिए लोगों की काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान कुछ लोगों के बीच झड़प भी हुई, जिस कारण सिक्योरिटी गार्ड को मौके पर बुलाना पड़ा।
भारत में एपल के चार ऑफिशियल स्टोर पर देर रात लंबी लाइने देखने को मिली। इन लाइनों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग के लोग थे जो फोन को खरीदने के लिए लाइनों में खड़े हुए थे। एपल ने 9 सितंबर को ही आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार 4 फोन लॉन्च किए हैं। जिनमें Iphone 17, Iphone 17 pro, Iphone 17 pro max और Iphone Air निकाला है।
Iphone 17 की भारत में शुरूआती कीमत 82,900 रुपए हैं। जबकि Iphone 17 pro 1.34 लाख, Iphone 17 pro max 1.49 लाख रुपए है। तो वहीं Iphone Air की कीमत 1.20 लाख रखी गई है। मार्किट में इतने स्मार्टफोन होने के बावजूद एपल ने लोगों के बीच अपना क्रेज बना कर रखा हुआ है।






Login first to enter comments.