Saturday, 31 Jan 2026

जालंधर वासियों के लिए राहत भरी खबर भाजपा नेता पूर्व MP रिंकू की मेहनत लाई रंग अर्बन एस्टेट फेस-2 में C-7 रेलवे फाटक को खोलने का आदेश हुए जारी जल्द ही खुलेगा फाटक पढ़ें पूरी खबर

जालंधर वासियों के लिए राहत भरी खबर 

भाजपा नेता पूर्व MP रिंकू की मेहनत    लाई रंग  

अर्बन एस्टेट फेस-2 में C-7 रेलवे फाटक को खोलने का आदेश हुए जारी

जल्द ही खुलेगा फाटक 

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की मेहनत रंग लाई है। सुशील रिंकू के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने जालंधर के अर्बन एस्टेट फेस-2 रेलवे फाटक नंबर C-7 को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इस फाटक के खुलने से कई लोगों को राहत मिलेगी। इस फाटक को खुलवाने के लिए सुशील कुमार रिंकू पिछले कई दिनों से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल अधिकारियों से राफ्ता कायम किए हुए थे।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने इस फाटक को खुलवाने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश के बाद रेल मंत्रालय ने रेलवे फाटक खोलने के लिए फिरोजपुर मंडल के डीआरएम को चिट्ठी भेजी है। डीआरएम ने रेलवे फाटक को खुलवाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी। जिससे जल्द ही यह रेलवे फाटक खुल जाएगा।

अर्बन एस्टेट फेस-2 के रेलवे फाटक नंबर C-7 बंद होने के कारण इलाके के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिससे इलाके के लोगों ने पूर्व सांसद सुशील रिंकू से मिलकर मांग की थी कि बंद फाटक को खुलावाया जाए। पिछले दिनों सुशील रिंकू रेलवे अधिकारियों के साथ बंद पड़े फाटक का दौरा भी किया था। जिसमें उनके साथ इलाके के लोग और भाजपा के पार्षद कंवर सरताज सिंह सिनीयर नेता सुनील भारद्वाज आदि मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर फाटक को खुलाने की मांग की थी।

सुशील रिंकू की मांग के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल अधिकारियों को इस फाटक को खोलने का आदेश दे दिया। सुशील रिंकू ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में पानी भर गया, जिससे वहां आवाजाही बंद कर दी गई। जिससे अर्बन एस्टेट समेत कई इलाके के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि रेलवे ने जालंधर के सुभाना में अंडरपास बनाया। इस अंडरपास के चालू करने के बाद रेलवे ने अर्बन एस्टेट में रेलवे फाटक नंबर सी-7 को पक्के तौर पर बंद कर दिया था। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दौरान जब इस अंडरपास में पानी जमा हुआ तो लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे। अब फाटक खुलने से लोगों को राहत मिलेगी।


106

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135375