संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करने पहुंचे।
जालंधर समेत पंजाब में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-वयस्त हो गया है। क्योंकि ऑफिस और स्कूल जाने वाले को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं लोगों का काम भी बारिश के कारण काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।
30 तारीख तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिजली चमकने और गरज के साथ जालंधर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर, नवांशहर आदि जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 26 तारीख को भी भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 30 तारीख तक पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पठानकोट में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी
पठानकोट प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दिया गया है। वहीं पठानकोट आने-जाने वाले दोनों रास्ते बंद नेशनल हाईवे और चक्की दरिया पुल बंद से लोगों में हाहाकार मच गई है।
चक्की दरिया के तेज बहाव के कारण पुल के नीचे से लगातार मिट्टी खिसक रही है। मिट्टी खिसकने के कारण पुल से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पठानकोट प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने नए पुल को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।






Login first to enter comments.