वाल्मीकि समाज के युग प्रवृतक ब्रह्मलीन प्रभु ऋषि नाथ रत्नाकर जी महाराज के नाम पर अव वस्ती अड्डे का नाम ।

 

प्रभु ऋषि नाथ चौक होगा,अब बस्ती अड्डे का नाम

जालंधर आज तिथि अगस्त (सोनू) :  देश ऋषि मुनियों का देश है। यहां ऋषि मुनियों ने अपने प्रचार प्रसार द्वारा समाज सुधार में अतुल्नीय योग दान दिया है। वही वाल्मीकि समाज के युग प्रवृतक ब्रह्मलीन प्रभु ऋषि नाथ रत्नाकर जी महाराज ऋषिकेश वाले।जिन्होंने ग्रेजुएशन,जर्नलिजम वह कई भाषायो का ज्ञान प्राप्त किया हुआ था। उन्होंने वाल्मीकि समाज में फैली हुई बहुत सी कुरीतियों जैसे की अंधविश्वास,नशा खोरी, अनपड़ता,भूर्ण हत्या, पर्यावरण की सुरक्षा आदि प्रचार प्रसार कर भारत देश ही नही विदेशों में भी जाकर वाल्मीकि समाज में परिवर्तन की लैहर चलाई।उसी महापुरुष प्रभु ऋषि नाथ जी महाराज के नाम पर जालंधर शहर के बस्ती अड्डा चौक का नाम नगर निगम द्वारा प्रभु ऋषि नाथ चौक रखा है। नगर निगम द्वारा जल्दी ही चौक का निर्माण करके शहर वासियों को सौंपा जाएगा। आज बिधिविधान द्वारा चौक निर्माण का शुभ आरम्भ किया गया। इस अवसर पर इलाका कौन्सलर श्री विजय बासल,विनोद गिल, चरण दास सभरवाल, अशोक भील,राज कुमार गिल,विक्की सभरवाल, पंकज सभरवाल,सोनी गिल,विक्की सभरवाल, कमली गिल,ललित गिल, रिंकू गिल,योगी सभरवाल आदि शामिल हुए।

10

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 91410