उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फट गया है, जिससे पूरा धराली गांव इसकी चपेट में आ गया। बादल फटने के बाद एक नाला उफान पर आ गया और वह पहाड़ी के निचले इलाकों की तरफ जाते हुए उसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बादल फटने के बाद 60 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं और वहीं कईयों मलबे के नीचे भी दबे होने की आशंका है।
उत्तरकाशी- धराली गांव के ऊपर बादल फटा।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 5, 2025
बादल फटने से पूरा धराली मार्केट और धारली गांव चपेट में आया।
60 लोगों के लापता होने की सूचना।। pic.twitter.com/tdGJfv19pR
गंगोत्री धाम के पास है प्रभावित इलाका
बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है. जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
SDRF, NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
Login first to enter comments.