जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक कार हाईवे पर पलट गई और कार सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरमनजोत सैनी के रूप में हुई है, जो पठानकोट का रहने वाला था। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंट्रोल न कर पाने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार काफी ज्यादा स्पीड में थी। जिस कारण कार सवार उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और कार बीच हाईवे पर ही पलट गई। जिस कारण कार सवार हरमनजोत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।






Login first to enter comments.