Friday, 30 Jan 2026

*जातिगत जनगणना के फैसले पर बाबा साहब व राहुल गांधी को कांग्रेसियों ने दूध और गुलाब से नहलाया*

*प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने जातिगत जनगणना के फैसले पर जमकर बजाया नगाड़ा*

*पटना. गुरुवार, 01 मई 2025* (सोनू) : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वरिष्ठ नेताओं ने जमकर जश्न मनाया। 

इस दौरान सदाकत आश्रम  के गार्डेन में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा और देश के विपक्ष के नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के तस्वीर पर दूध और गुलाब का अभिषेक किया गया।

इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार जातिगत जनगणना को देश की जरूरत बताते रहें और इसके लिए राष्ट्रव्यापी संघर्ष किया। प्रत्येक मंचों से इसके लिए आवाज उठाई और चुनाव बाद भी सदन में वें लगातार सरकार पर इसके लिए दबाव बनाएं रखें। वर्तमान में देश के विभिन्न हिस्सों में इसको लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम भी उन्होंने संचालित किया जिसका परिणाम रहा कि सरकार बैकफुट पर आकर इस मांग को स्वीकार की और जातिगत जनगणना कराने का निर्णय ली। हम सभी कांग्रेसजन इस फैसले का स्वागत करते हैं और इसके सही क्रियान्वयन तक पूरी तरीके से मुस्तैद होकर सरकार के कार्यों का निरीक्षण भी करते रहेंगे।

इस दौरान प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में त्योहार सा नजारा था और जमकर ढ़ोल नगाड़े बज रहे थे जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम स्वयं नगाड़े के साथ कर रहे थे। 

इस अवसर पर राजेश राम ने कहा कि ये सामाजिक न्याय की लड़ाई में बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा। साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी ने यह दिखा दिया कि कांग्रेस विपक्ष में बैठकर भी देश को दिशा दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने जनहित के कार्य वो करवाने में समर्थ है। उन्होंने कहा कि समाज के 90% लोगों को उनका वाजिब हक, प्रतिनिधित्व और हिस्सेदारी दिलाने में जातिगत जनगणना मददगार साबित होगी। कांग्रेस हमेशा से देश में बराबरी के लिए लड़ाई लड़ती रही है और हमने इस बार केंद्र की निरंकुश सरकार को बैकफुट पर भेजते हुए कांग्रेस की इस बहुप्रतीक्षित मांग को मनवाने में अपने नेता राहुल गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए धन्यवाद देते हुए आज जश्न मनाने का काम किया।

इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, प्रभारी सचिव सुशील पासी, शाहनवाज आलम, देवेन्द्र यादव, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौड़, जमाल अहमद भल्लू, अजय चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन,मंजीत आनन्द साहू, विनय वर्मा, शशि रंजन गरीब दास, उमैर खान, नागेन्द्र कुमार विकल,शकिलुर रहमान, कुन्दन गुप्ता, ज्ञान रंजन, डा0 संजय यादव, विनोद चौधरी, राजीव मेहता, अनुराग चन्दन, सौरभ सिन्हा,निधि पाण्डेय, डा0 मधुवाला, प्रदुमन यादव, वैद्यनाथ शर्मा, उमेश राम, गुंजन पटेल, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुधा मिश्रा, संजय पाण्डेय, नीतू सिंह निषाद, शारीफ रंगरेज, राज कुमार शर्मा,रौशन कुमार सिंह, शमी कपूर, अरविन्द लाल रजक, रीता सिंह, कैशर खान, मृणाल अनामय, किशोर कुमार, मनोज शर्मा,  विवेक यादव,  अखिलेश्वर कुशवाहा, सुदय शर्मा, मो0 कामरान, पंकज यादव सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

राजेश राठौड़ 
चेयरमैन, मीडिया विभाग 
बिहार कांग्रेस


39

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133628