पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
"शुभम जम्वाल जी, संजय जी, पीयूष जी व रणधीर मन्हास जी ने जालंधर जाकर किया रक्तदान"
"NBDC के सभी रक्तवीरों को शत शत नमन जिनसे प्रेरित होकर आज बहुत से युवा रक्तदान के लिये आगे आ रहे हैं और रक्तदान के क्षेत्र में नूरपुर ने एक अलग पहचान बनाई है"
दिनांक 19 जून को मुझे नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब (NBDC) की सदस्या व ठेड़ वार्ड से ब्लॉक समिति सदस्या रोजी जम्वाल जी का NBDC के पाश फ़ोन आया कि उनके भाई मुकेरियां निवासी प्रवीण जी टैगोर हॉस्पिटल में दाखिल हैं तथा उनकी हार्ट सर्जरी होनी है और 20 जून को 4 यूनिट B+ ब्लड जी जरूरत है। दिनांक 20 जनवरी को NBDC के सदस्य शुभम जम्वाल जी ने अपनी तीन दूसरे साथियों (संजय जी, पीयूष जी व रणधीर मन्हास) के साथ सुबह 7:30 बजे नूरपुर से जालंधर पहुंच कर प्रवीण जी के लिये रक्तदान किया। संस्था सभी रक्तवीरों का मानवता के प्रति उनके जज्वे को सलाम व उनके स्वस्थ व लंबे जीवन की कामना करती है। न कोई जान न कोई पहचान, इसे कहते हैं रक्तदान। हमारे क्लब के सदस्य हर रोज आपातकाल में रक्तदान करते हैं। अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब से जुड़े, ताकि हम सब मिलकर मानवता की सेवा कर सकें। रक्तदान के कार्य को हम कैसे और अच्छे ढंग से कर सकते है, इसके लिये, आपके सुझाबों का भी हम स्वागत करते हैं। जुड़ते रहो बढ़ते रहो-मानवता की सेवा करते रहो। रक्तदान करके तो देखें - अच्छा लगता है। Contact No. 9418144200, 9418017170, 9418122666, 9418000001






it wil be motivation for others
Abuse  Reply