स्वच्छ शहर जरूरतमंद लोगों की मदद एवं पर्यको स्वच्छ बनाने की एक मुहिम है। इस मुहिम के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर आर आर आर आर सेंटर्स बनाए गए हैं जहां शहरवासी अपने घर का अनुपयोगी सामान जैसे कपड़े, जूते, किताबें, फर्नीचर, ग्लास, सोफे,कुर्सी, टाइल्स, बैग्स, खिलौने आदि जमा करवा सकते हैं। ये सामान जरूरतमंद लोगों में निशुल्क बांटा जाएगा। और बाकी बचा सामान रिसाइकल सेंटर में देकर पुनःप्रयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। सेंटर्स में इस सब का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट केंद्र की स्वच्छ भारत अभियान टीम को पोर्टल के ज़रिए सबमिट की जाएगी।आर आर आर सेंटर्स में सामान जमा करवाने वालो को कंपोस्ट और कपड़े के थैले दिए जायेंगे। इस मुहिम के तहत मेरी लाइफ ऐप और पोर्टल भी बनाया गया है ।आर आर आर सेंटर्स में सामान जमा करवाने वालो को कंपोस्ट और कपड़े के थैले दिए जायेंगे। मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर मिशन लाइफस्टाइल को बेहतर और सस्टेनेबल बनाने की एक मुहिम है। जिसमें लोग पर्यावरण संरक्षण का महत्व तथा अपने निजी जीवन में भी सक्रिय तरीके से रिसोर्सेस को इस्तेमाल करना समझेंगे। इसके अलावा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल अथवा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रधान ने ..................शहरवासियों से अपील की है कि इस मुहिम को सफल बनाने में अथवा शहर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें।






Login first to enter comments.