जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में पढ़ते लसूदी मोहल्ला में कई महीने से सीवरेज बंद पड़ा है
अब पंजाब सरकार से टांग आने के बाद किया सांसद चरणजीत चन्नी की तरफ़ रुख़
जालंधर आज तिथि 09 सितंबर (सोनू भाई) : जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मौजूदा मेंबर पार्लियामेंट चरणजीत सिंह चन्नी ने तब लोगों से वादा किया था कि अगर मैं जीत जाते हैं तो सबसे पहले इस समस्या का समाधान किया जाएगा परंतु परंतु चरणजीत सिंह चन्नी को मेंबर पार्लियामेंट बने हुए 4 महीने का समय हो चुका है पर उन्होंने इस और कोई भी ध्यान नहीं दिया, जिससे वहां के लोगों का आज सबर का बांध टूट गया और उन्होंने चरणजीत चन्नी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की मोहल्ला वासियों ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द ना किया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा, महिला निवासियों में संदीप वर्मा, कमल चौधरी जसपाल साबी, राजकुमार बंसी कमल लॉज आदि हाजिर थे






Login first to enter comments.