वरियाणा में, पंजान ग्रो मोर फर्टीलाईज़र प्राइवेट लि. प्लांट ने 2002 में कूड़े से खाद बनाने का प्लांट, 30 साल की लीज पर नगर निगम दिया था।
जालंधर आज तिथि 06 सितंबर ( सोनू भाई) : आज पंजाब ग्रो मोर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर धीरज घई अपनी बरियाना में लगी खाद बनाने की फैक्ट्री के संबंध में लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह से मिले।
उन्होंने बताया की हमारी उदघाटन तब के लोकल बॉडी मंत्री चौधरी जगजीत सिंह किया था, यह ज़मीन हमे 30 साल के लिए नगर निगम ने लीज पर दि थी।
अब यह प्लांट कूड़े के ढेर में दबा हुआ है।
कुछ सालों से नगर निगम हमारी मदद करने की बजाए पूरे शहर का कूड़ा हमारे प्लॉट पर ही गिरा रहा है। हमारे मना करने पर भी किसी ने हमारी एक भी सुनी, कूड़े की ढेर लग गए हैं और फैक्ट्री के ऊपर कूड़े के पहाड़ नीचे दब गई है। फैक्टरी का लेबल नीचे और है।कूड़े का लेवल ऊपर हो गया ।
'कंपनी ने माँगा अपने नुक़सान का मुआवज़ा, कंपनी फिर से खाद बनाने की फ़ैक्टरी चलाने को है तैयार।
पंजाब ग्रो मोरफर्टिलाइजर के डायरेक्टर सुमन घई और धीरज घई ने मंत्री बलकार सिंह से अनुरोध किया कि हमारी फैक्टरी की तरफ पूरा ध्यान जाए । जो नुक़सान हुआ, उसकी पूरी भरपाई कि जाए जिससे हम फैक्टरी को फिर से शरु करने की योजना बना सकें।
फोटो में देखें वरीयाणा में कूड़े में दबी हुई तसवीरें






Login first to enter comments.