सरदार बेंअंत सिंह के बलिदान दिवस से पहले उनके बुत को शिवसेना ने पानी और दूध से नहलाया

कल 31अगस्त को वेअंत सिंह का शिवसेना मनाएगी बलिदान दिवस आज उनके बुत की पानी और दूध से की सफ़ाई की। 

शिवसेना उत्तर भारत कभी नहीं भूल सकती : दीपक कंबोज राष्ट्रीय अध्यक्ष 


जालंधर आज तिथि 30 अगस्त (सोनू भाई) : जालंधर में बीएमसी चौक में सरदार बेअंत सिंह जी पानी से स्नान कराया गया और दूध से पवित्र किया गया क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब के लिए जो अच्छे अच्छे काम किए हैं उनको शिवसेना उत्तर भारत कभी नहीं भूल सकती दीपक कंबोज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रभारी सोनू थापर जिला मीडिया इंचार्ज जसवीर सनी सोनू आदि मजबूत रहे....... शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज ने राष्ट्रीय परभणी सोनू थापर ने और जिला मीडिया इंचार्ज जसवीर ने आज जालंधर में उसे वक्त एक बड़ा प्रोग्राम किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को पानी से स्नान कराया गया और दूध से पवित्र किया गया ऐसे मां हस्ती के लिए शिवसेना उत्तर भारत कुछ भी कर सकती है दीपक कंबोज ने जब कहा है कि कल 12:00 पूर्व मुख्यमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि देकर फूल अर्पित किए जाएंगे और आज उनको अच्छी तरह स्नान  दूध से पवित्र किया गया दीपक मुंबई ने जब कहा है कि सरदार बेअंत सिंह के हत्यारे को जल्द से जल्द केंद्र सरकार और पंजाब सरकार फांसी का हुक्म जारी करें अगर सरकार के पास जल्लाद नहीं है तो शिवसेना उत्तर भारत के नजन जल्लाद बनने के लिए तैयार है

366

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83664