श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर G2M(विक्रांत मदान)18 मई24: जालंधर काग्रेस पार्टी के लोक सभा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी के हक मैं उनके भाई सरदार सुखवंत सिंह ने जालंधर लोक सभा हल्का वेस्ट में कांग्रेसी नेताओं के साथ की नुक्कड़ मीटिंग ओर डोर टू डोर जहां युवाओं बुजुर्गों ही नहीं बल्कि बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। सरदार सुखवंत सिंह के साथ डोर टू डोर में शामिल रहे अश्विनी जंगराल, काउंसलर जगदीश राम समराय,चौधरी जी तथा अन्य।






Login first to enter comments.