श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर (विक्रांत मदान)6मई24:-लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सी.एम सरदार चरणजीत सिंह चन्नी की जालंधर वेस्ट की कमान संभाली चुनाव प्रभारी रणदीप कौर टोहड़ा ने, कल वार्ड नंबर 32 से सुरजीत कौर,अगुवाई जालंधर वेस्ट के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश ढल्ल द्वारा रखी गई बैठक में रणदीप कौर टोहड़ा पहुंची. रणदीप कौर ने चन्नी साहब को बतौर सी.एम मिले थोड़े समय में किये हुए कार्य के बारे में वहां उपस्थित लोगो को जागरूक किया, और कहा की चन्नी साहब एक ज़मीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हैं, आज हमें और पंजाब को एक ऐसे ही नेता की ज़रूरत है. इसलिए "तो आयो साथियों" 1 जून को मिल कर कांग्रेस पार्टी को वोट दें और चन्नी साहब को लोकसभा में बिठाये. बैठक में मौजूद पार्षद जसलीन सेठी, महिला कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष कंचन ठाकुर, आरती सभरवाल आदि सब ने मिलकर चुनाव के बारे में चर्चा की माहोल उत्साह से भरा हुआ दिखा।






Login first to enter comments.