न्यूजीलैंड में पंजाबियों की भर्ती का विरोध, पुलिस ने प्रदर्शन रोका
*जालंधर आज तिथि 30 अप्रैल (विक्रांत मदान) : लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी बड़ी जीत करेगी दर्ज--सुशील रिंकु*
*शाहकोट के देहाती क्षेत्रों में बढ़ते जनादर से लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत पक्की--सुशील रिंकु*
जलांधर( )भारतीय जनता पार्टी शाहकोट हल्के द्वारा लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदीवार सुशील रिंकु के पक्ष में ज़ोरदार सफल बैठकों का आयोजन लोहियां,गांव दारेवाल और मलसियां में किया गया।इसमें विशेष रूप से जालंधर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकु,भाजपा देहाती जिला उपाध्यक्ष शम्मी खेड़ा,मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा,उपाध्यक्ष प्यारा लाल वर्मा,महासचिव लोकेश विज,महासचिव डॉ अनिल कौशल,व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमन कुमार सद्दी,दीपक शर्मा विधानसभा हल्का प्रभारी, दलबीर सिंह सुभेरवाल मंडल अध्यक्ष मलसियां, विपन कुमार लाडी महासचिव उपस्थित थे।इस अवसर पर सुशील रिंकू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शाहकोट हल्के का प्रदर्शन बहुत ही उत्साहजनक रहेगा।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में देहात मंड़ल के हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी कार्यक्षमता से बढ़कर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट होकर विरोधियों को हराना होगा। उन्होंने कहा कि जीत बहुत नजदीक है बस हमें एक होकर सभी कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि ने मोदी सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं जो देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे उसे लेकर अपने दृढ़ निश्चय के साथ काम किया है।सुशील रिंकु ने कहा कि जालंधर लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।उन्होंने कहा कि शाहकोट के देहाती क्षेत्रों में बढ़ते जनादर से लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत पक्की है।इस अवसर पर कृष्ण लाल तनेजा, हरविंदर सिंह भट्टी,राम रतन, गौरव शर्मा, सौरव शर्मा,पीयूष गुप्ता एडवोकेट, हर्ष सिंगला, रोहित टाक,पंडित,शमशेर,अमनदीप युवा मोर्चा, शिव कुमार लाडी,भूषण गुप्ता,मिनता बंसल,अविनाश कोटली,रवि मल्ली, अतुल तनेजा,विजय पब्बी,सचिव मनोज सुधेरा,सचिव संजीव छाबड़ा,उपाध्यक्ष अरुण बंसल,सुच्चा सिंह जॉन,लखवीर शर्मा, सरबजीत सिंह,बलकार सिंह,मधु सूदन शर्मा आदि उपस्थित थे।






Login first to enter comments.