जालंधर (विक्रांत मदान) 28अप्रैल 24:-कल सबका सी.एम. सरदार चरणजीत सिंह चन्नी और हलके के एम.एल.ए सरदार परगट सिंह पाहुंचे कांग्रेस पार्टी के मोजुदा पार्षद बलराज ठाकुर के निवास स्थान वहां बलराज ठाकुर और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोश भरा उनका स्वागत।
बैठक में बलराज ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं से अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि सरदार चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी के साथ हैं,और वफ़ादारी से अपना फर्ज निभाते हुए आ रहे हैं और उनहो ने कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा । सरदार चरणजीत सिंह चन्नी जैसे ईमानदार नेता की हमे जरुरत है,मदेनज़ार रखते हुए बलराज ठाकुर ने कहा हमें कमर कस लेनी चाहिए और ऐसे नेता को भारी बहुमत से जितवा कर अपने लोगो को अपने शहर को अपने पंजाब को तरक्की की तरफ ले कर जाने की जरुरत है.
वही हलका कैंट के मोजुदा एम.एल.ए सरदार परगट सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोजूदा सरकार हमारे साथ भेद-भाव की राजनीति कर रही है,इस बार हम एकजुट्ट हो कर अपनी पूरी लगन और मेहनत से चन्नी साहिब को जितवा कर एम.पी सीट से नवाजना है,और फिर हमे लोकसभा में अपने इलाक़े की एक बुलंद आवाज़ से जैसे कि कोई भी हमारे काम रुके हुए है उनको हक से मांगना है. जोश से भरी हुई इस बैठक में जब चरणजीत चन्नी ने कहा के मैंने अपने उस कम समय के कार्यकाल में बातौर सी.एम जो भी काम किया,कुछ स्कीम्में शुरू की जो मेरे सी.एम कार्यकाल में पूरा ना हो सकी जिसको के कॉपी करते हुए मौजुदा सरकार ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया ज्यादा समय ना लेते हुए चन्नी ने कहा के हमें ये चुनाव जीत कर हाईकमांड की झोली डालना है, पंजाब बचाना है, भविष्य बचाना है और जो अधूरा काम है उनको पूरा करना है। सरदार चरणजीत चन्नी ने उस बैठक में मौजूद हर कार्यकर्ता को चाहे कोई बड़ा है या छोटा सब को मिले सब की बात सुनी और उनकी बातो प्रति गौर भी किया। मीटिंग में बलराज ठाकुर के घर मौजुद वी.के खोसला, हर्ष ढल्ल, पार्षद पवन कुमार पार्षद,राम सिंह इंसाफ, ललित वर्मा, अजीत वालिया, हरिओम भाटिया, कुणाल मोहेंद्रू, नलिन शर्मा, पवन कुमार पार्षद, जगमोहन कौड़ा, प्रकाश सिंह, मनमीत सिंह सोढ़ी, वरिंदर मलिक, स्वतंत्र चावला, ज्ञान चंद, दिनेश लूड्रा , हरजीत सिंह बिट्टू, सरवन सिंह, शांति लाल दुआ, अजमेर ठाकुर, अभय ठाकुर, अविनाश ठाकुर, गुरप्रीत सिद्धू आदि शामिल थे ।






Login first to enter comments.