Thursday, 29 Jan 2026

*छठ पूजा में विगान डालने वालों को पुलिस प्रशासन सख़्ती से निपटे:किशन लाल शर्मा*

*छठ पूजा में विगान डालने वालों को पुलिस प्रशासन सख़्ती से निपटे:किशन लाल शर्मा*
 

पिछले 25 वर्षों से बेअंत सिंह पार्क में हो रही छठ पूजा में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा छठ पूजा में विगान डालने को लेकर एस.पी सिटी 1 को मिले सभा के सदस्य।

आज (    )2 नवंबर पिछले 25 वर्षों से बेअंत सिंह पार्क में छठ पूजा को लेकर आज इस वर्ष कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छठ पूजा में विगण डालने का कार्य हो रहा है उसको लेकर आज एस.पी सिटी 1 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में मिले और एस.पी सिटी 1 को ए. के मिश्रा ने बताया पिछले 25 वर्षों से बेअंत सिंह पार्क में छठ पूजा का कार्यक्रम उनकी संस्था करवाती है और इस बार कुछ और सामाजिक तत्वों और राजनीतिक लोगों के शह के कारण हमारे छठ पूजा के कार्यक्रम में विगन डालने का कार्य कर रहे हैं जिसको हम कते बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने एसपी सिटी 1 को कहा कि ए.के मिश्रा पिछले 25 वर्षों से जो की छठ पूजा का कार्यक्रम करते हैं अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने का कार्य कर रहे हैं अगर इनके कार्य में कोई वीगन  डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि छठ पूजा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग पूजा व अर्चना करते हैं और किसी को यह अधिकार नहीं है की कोई भी व्यक्ति अगर धर्म का कार्य करें और उसमें विगान डाला जाए और शर्मा ने एस.पी सिटी 1 को बताया कि कुछ राजनीतिक लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए छठ पूजा के कार्यक्रम में विगान डाल रहे हैं जो की एक निंदनीय कार्य है अगर छठ पूजा में किसी ने भी विगान डालने की कोशिश की तो उसका जिम्मेवार जिला प्रशासन होगा। इस अवसर पर एस.पी सिटी 1 ने आश्वासन दिलाया कि किसी भी व्यक्ति को धार्मिक कार्य में विगण डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।इस अवसर पर भरत, अवलेश, राधा मोहन,पांडे, राजेश ठाकुर,सुनील सिंह, परमौद यादव,हरीश सिंघ व अन्य।


5

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132749